देखरेख के अभाव में दो वर्षों से खराब पड़ी सोलर लाइट

कृष्ण मुरारी अवस्थी लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश

देखरेख के अभाव में दो वर्षों से खराब पड़ी सोलर लाइट

लहरपुर सीतापुर – एक तरफ जहां सरकार द्वारा प्रमुख स्थानों पर सोलर लाइट के प्रकाश हेतु लगाने की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदारों द्वारा उचित देखभाल न करने के कारण कुछ जगहों पर लगी सोलर लाइट बेमतलब साबित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लहरपुर तहसील क्षेत्र से जुड़ा विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत नबीनगर का है जहां गांव के अंदर बने शक्ति देवी धार्मिक चबूतरे के निकट लगी सोलर लाइट जिम्मेदारों की देखरेख के अभाव में करीब 2 वर्षों से खराब पड़ी है। शाम ढलते ही शक्ति देवी का स्थान अंधेरे के आगोश में शमा जाता है।जिससे स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सोलर लाइट लगाई गई थी जब किसी समय रात्रि में विद्युत लाइट कट जाती थी तो उसके बाद भी सोलर का प्रकाश बना रहता था जिस कारण अच्छा लगता था। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही व अनदेखी के कारण लगभग 2 वर्षों से लगी सोलर लाइट शो पीस बनी हुई।

*बॉक्स* – इस संबंध में जब प्रधान प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोलर लाइट को दिखाकर ठीक करा दिया जाएगा।

——————————

*सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहे धज्जियां*

*नालियों में भरी गंदगी से बना रहता बीमारियों का खतरा*

इसी क्रम में अगर बात विकासखण्ड हरगांव की ग्राम नबीनगर की सफाई व्यवस्था की करें तो स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सफाई कर्मचारी के द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है सफाई कर्मचारी की मनमानी के कारण काफी समय से गंदी पड़ी नालिया बीमारियों को दे रही दावत, स्थानीय लोगों में रोष। स्थानीय लोगों को कहना है कि काफी समय से सफाई व्यवस्था न किए जाने से नालियों में कीड़े बजबजा रहे हैं जिसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है और इसी को देखते हुए डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। लेकिन स्थानीय जिम्मेदार सफाई व्यवस्था के प्रति जरा भी सजक नहीं है।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स