कहां राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही राम कथा

रिपोर्टर कृष्ण मुरारी अवस्थी लहरपुर सीतापुर उत्तर प्रदेश

लहरपुर सीतापुर- नगर के प्रसिद्ध श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में श्री राम वल्लभाकुंज पीठाधीश्वर पंडित राम शंकर दास महाराज ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि बड़े भाग मानुष तन पावा सूर दुर्लभ सब ग्रंथन गावा, उन्होंने कहा कि मानव शरीर आपको जो प्राप्त हुआ है यह देवताओं को भी दुर्लभ है इसलिए इससे सत्कर्म करें संत शिरोमणि ने कहा कि मनुष्य का आहार सात्विक होना चाहिए आप जिस आहार का भगवान को भोग लगाते हैं उसी को ही ग्रहण करना चाहिए आहार का मनुष्य के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है जो जिस तरीके का भोजन करता है उसके आचार विचार भी उसी प्रकार के होते हैं, यदि आपको प्रभु की कृपा पाना है तो शुद्ध आहार का सेवन करें, उन्होंने कहा कि भगवान तो भक्ति वत्सल हैं और अपने भक्तों की कामना को पूर्ण करने वाले हैं प्रभु तो भक्तों की पीछे-पीछे चलते हैं, यदि आपको भगवान के दर्शन या कृपा पानी है तो उनके भक्तों और संतो की सेवा करें, भगवान की कृपा अपने आप प्राप्त हो जाएगी। श्री राम कथा का सेवन करने के लिए भारी संख्या में मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु महिलाएं, बच्चे और भक्तजन उपस्थित थे। रात्रि बेला में पंकज पुरी के आवास पर संत शिरोमणि वेदांती महाराज की आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया और आरती पूजन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स