आखिर कहां हुआ क्राफ्ट एंड क्राफ्ट विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन

राजेंद्र सिंह संवादाता सीतापुर की रिपोर्ट

सेक्रेट हार्ट विद्यालय के प्रांगण में आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेवलेन्ट फादर पिण्टो(मैनेजर ऑफ सेक्रेट हार्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल) रेवले० फादर क्लोडियस डि. अलमिडा, वाइस प्रिंसिपल लारेन्स जांयल सिस्टर रोज सिस्टम हेमा तथा मुख्य अतिथि मि० आलोक श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उनके सम्मान में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा आर्ट विज्ञान गणित, हिंदी ,अंग्रेजी सामान्य विषय तथा कंप्यूटर विषयों के मॉडल बनाए गये। विज्ञान विषय मे क्रेन मिसाइल केमिकल रिएक्शन आदि प्रशांसित रहे। रिदम जौहरी द्वारा बनाया गया ड्रोन अत्यंत साराहनीय मॉडल रहा। मंच के संचालन में मैम रोली सिंह,मिस० श्रेया के सानिध्य मे अनिका इन्नमा परणिता, वेदिता, ईशानी, अंकिता ने सहयोग किया। आयोजक समिति में मि० पीयूष श्रीवास्तव, श्रेया सीमा जौहरी, अमिता अग्रवाल, रोबिन सिंह, अनुज सिंह, पंकज श्रीवास्तव ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अभिभावकों द्वारा बच्चों के अथक प्रयास की प्रशंसा की गई। कलविदा मैम रीना रीना, मैम साक्षी के द्वारा बनवाये गये सेल्फी पॉइंट आकर्षण के विषय रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सेक्रेट हार्ड विद्यालय मे आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 2/12/23 को सेक्रेट हार्ट विद्यालय के प्रांगण में आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेवलेन्ट फादर पिण्टो(मैनेजर ऑफ सेक्रेट हार्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल) रेवले० फादर क्लोडियस डि. अलमिडा, वाइस प्रिंसिपल लारेन्स जांयल सिस्टर रोज सिस्टम हेमा तथा मुख्य अतिथि मि० आलोक श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उनके सम्मान में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं द्वारा आर्ट विज्ञान गणित, हिंदी ,अंग्रेजी सामान्य विषय तथा कंप्यूटर विषयों के मॉडल बनाए गये। विज्ञान विषय मे क्रेन मिसाइल केमिकल रिएक्शन आदि प्रशांसित रहे। रिदम जौहरी द्वारा बनाया गया ड्रोन अत्यंत साराहनीय मॉडल रहा। मंच के संचालन में मैम रोली सिंह,मिस० श्रेया के सानिध्य मे अनिका इन्नमा परणिता, वेदिता, ईशानी, अंकिता ने सहयोग किया। आयोजक समिति में मि० पीयूष श्रीवास्तव, श्रेया सीमा जौहरी, अमिता अग्रवाल, रोबिन सिंह, अनुज सिंह, पंकज श्रीवास्तव ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अभिभावकों द्वारा बच्चों के अथक प्रयास की प्रशंसा की गई। कलविदा मैम रीना रीना, मैम साक्षी के द्वारा बनवाये गये सेल्फी पॉइंट आकर्षण के विषय रहे।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स