यातायात नवंबर 2023 समापन

राजेंद्र सिंह संवादाता की रिपोर्ट यातायात माह नवंबर 2023 समापन

आज दिनांक 30.11.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन सीतापुर में यातयात माह नवंबर 2023 का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर यातायात नियमो के प्रति आमजनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से करीब 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी जो सरोजिनी वाटिका से प्रारंभ होकर लालबाग चौराहा होते हुए जेल रोड से रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर पर समाप्त हुई। जहां जिलाधिकारी सीतापुर महोदय श्री अनुज सिंह एवम् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र द्वारा सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए उनका पालन करने की अपील की गयी एवम् उपस्थित सभी लोगो को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन्स में यातायात कार्यालय के नवीनीकरण व जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया। साथ ही यातायात प्रबंध में निरंतर प्रयासरत हो.गा. पंकज मिश्रा, हो.गा. सतेंद्र दीक्षित, हो.गा. कुलदीप कुमार, हो.गा. अनंग पाल सिंह, हो.गा. कमलेश कुमार, हो.गा. अब्दुल गनी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री यादवेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्री संजीव त्यागी, एआरटीओ संजय गुप्ता, पीटीओ श्रीमती सहपर किदवई, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री आलोक मणि त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवबालक वर्मा, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री फरीद अहमद एवम् जिलाध्यक्ष श्री भगवती गुप्ता, अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री श्री शोभित टंडन, मीडिया बंधु व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स