संदिग्ध परिस्थितियों में घर में विवाहिता का मिला लटकता शव

रिपोर्टर
रुपेश शुक्ला मछरेहटा

मछरेहटा ग्राम पंचायत राठौरपुर एक महिला शव एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला मृतक महिला का नाम विमला उम्र 24 वर्ष पत्नी मोहित पुत्र चौधरी निवासी राठौरपुर लगभग शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी आज संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकती पाई गई मौके पर थाना अध्यक्ष मछरेहटा क्षेत्राधिकारी मिश्रिख तहसीलदार मिश्रिख मौके पर पहुंचे परिजनों के आने तक पुलिस इंतजार किया परिजनों को पहुंच जाने के बाद फंदे से नीचे उतारा गया मौके पर पुलिस मौजूद रही परिजनों ने बताया परिवार वालों से आए दिन झगड़ा मार पीट दहेज को लेकर झगड़ा हुआ करता था न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा था वहीं से मोहित अपनी पत्नी को अपने घर ले आया था फिर भी मारपीट लड़ाई झगड़ा आदि किया करता था आज दिनांक 29/ 11 /2023 संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया इसकी सूचना मोहित एवं उनके घर वालों की तरफ से परिजनों को दी गई विमला के परिवार वाले मौके पर पहुंचे रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज के लिए मांग करते थे उसे न पूरा कर पाने की वजह से मेरी लड़की को मार दिया गया है फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स