गुमनामियों में गुम हो गया पौधरोपण अभियान,शासन की मंशा पर फेरा जा रहा पानी

रिपोर्टर पवन कुमार सिंह कमलापुर सीतापुर उत्तर प्रदेश

गुमनामियों में गुम हो गया पौधरोपण अभियान,शासन की मंशा पर फेरा जा रहा पानी

∆सकरन ब्लाक सचिव विकास तिवारी क्या कर रहे सिर्फ अपना विकास

सीतापुर। प्रदेश सरकार ने जलवायु परिवर्तन और हरियाली के दृष्टिकोण से प्रदेश में मनरेगा अभियान के तहत प्रदेश में पौधारोपण योजना चलाई गई और हजार वृक्ष से ऊपर ग्राम पंचायत में पेड़ लगवाने का लक्ष्य रखा गया।लेकिन जिस तरह से योजना सरकार की मंशा अनुरूप चलाई गई क्या वह धरातल पर इस तरीके से कारगर साबित हुई यह सवाल है और आज इन्हीं सवालों के इर्द-गिर्द यह योजना फेल होती दिख रही है।इस पर जरा गौर किया जाए तो सकरन विकासखंड की ग्राम पंचायतों में यह योजना गुमनामी के अंधेरों में गुम हो गई है।मनरेगा योजना से सकरन विकासखंड में लाखों करोड़ों की चोट सरकार के खजाने को लगाई गई लेकिन जिस तरह से सरकार की यह प्रभावशाली योजना का लक्ष्य था वह उससे कोसों दूर है। विकासखंड में तैनात सचिव विकास तिवारी की ग्राम पंचायतों का तो विकास कोसों दूर है पर सचिव विकास तिवारी का विकास जरूर हुआ है!सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायतों में अगर धरातल पर सरकारी योजनाओं में किस तरह से कार्य हुआ है उच्च स्तरीय टीम द्वारा जांच कराकर देख लिया जाए तो तो हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।फिलहाल जिस तरह से भ्रष्टाचार की गौरव गाथाएं लिखी गई,उससे सचिव विकास तिवारी आरोपी की घेरे में नजर आ रहे हैं और वही अब पौधारोपण योजना भी कटघरे में है।क्या सचिव विकास तिवारी की जांच उच्च स्तरीय टीम गठित कर होगी यह तो वक्त ही बताएगा।… आगे
——————
बाक्श
ब्लाक सकरन के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी(मनरेगा)बताते हैं

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के दूरभाष नंबर 9452418597पर सुबह करीबन सवा ग्यारह बजे 22फरवरी को पेड़ कहां लगाएं गए पूंछा गया,तो पता चला23फरवरी तक सचिव विकास छुट्टी पर हैं जैसे ही वापस आएंगे पेड़ कहां-कहां ग्राम पंचायतों में किन जगहों पर लगाए गए जानकारी ली जाने के बाद अवगत कराया जाएगा।दूसरा सवाल यह पूछा गया की जानकारी मिली है कि सचिव विकास तिवारी शराब पीकर कार्यालय समय में ब्लाक में रहते हैं तो सवाल पर अनभिज्ञता जताई गई।
——————-
बीडीओ सकरन क्या कहते हैं
दूरभाष9452871536 पर प्रकरण संबंधित जानकारी बीडीओ सकरन से ली गई की सचिव विकास तिवारी भ्रष्टाचार संबंधी आरोप लग रहे हैं तो बताया गया,जानकारी इस विषय पर एडीओ पंचायत से ली जाएगी।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स