शातिर चोर गिरफ्तार, नगदी/अवैध शस्त्र बरामद

संवाददाता राजेंद्र सिंह सीतापुर

,,,
*जनपद सीतापुर*

शातिर चोर गिरफ्तार, नगदी/अवैध शस्त्र बरामद

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण में थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ कुन्ना पुत्र मोती निवासी ग्राम मुद्रासनपुरवा थाना हरगांव जनपद सीतापुर को सिमरा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पासi से कुल 2500/-रुपये नगद, 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह और उसका साथी सियाराम उर्फ मन्टर दोनो एक ही गांव के रहने वाले है। दोनो ने मिलकर करीब एक माह पूर्व गांव अमानुल्लापुर में एक घर से रात्रि में सेंध लगाकर चोरी की थी जिसके पैसे हम लोगो ने आपस में बाँट लिये थे। अभी दो दिन पहले ही सियाराम उर्फ मन्टर को थाना रामकोट पुलिस से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त भी उसके साथ था जो मौके से किसी तरह बच कर भाग निकला था। चोरी के संबंध में थाना पिसावां पर मु0अ0सं0 473/23 धारा 380/457/411 IPC पंजीकृत है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 517/2023 धारा 25(1-B) A ACT पंजीकृत कर अभियुक्त सुरेन्द्र उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

नाम/पता अभियुक्तः-
• सुरेन्द्र उर्फ कुन्ना पुत्र मोती निवासी मुद्रासन पूरवा थाना हरगांव जनपद सीतापुर

पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 517/23 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना पिसावां सीतापुर।

बरामदगी-
• कुल 2500/-रुपये नगद, 01 अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम थाना पिसावां –
• व0 उ0नि0 उवैस अली, उ0नि0 शिव बहादुर सिंह, का0 सतेन्द्र कुमार, का जानी, का. कोमल सिंह, का0 अभिजीत सिंह
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुरेन्द्र उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 473/23 धारा 380/457/411 IPC थाना पिसावां जनपद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 517/2023 धारा 25(1-B) A ACT थाना पिसावां जनपद सीतापुर
3. मु0अ0सं0 599/23 धारा 307 IPC थाना रामकोट जनपद सीतापुर।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स